Karwa Chauth 2024: कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को रखा जाने वाला करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर यानी कल रखा जाएगा
करवा चौथ का व्रत 20 अक्तूबर 2024, रविवार को रखा जाएगा। कार्तिक मास के कृ्ष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए निर्जला व्रत करती हैं। शाम को चंद्रोदय के बाद चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत का पारण किया जाता है। इस खास दिन की पति-पत्नी एक-दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।
करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त (karwa cuahth 2024 Puja Muhurat)
इस साल करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 20 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 46 मिनट से शाम 7 बजकर 02 मिनट तक रहेगा. उस दिन महिलाओं को पूजा के लिए लगभग सवा घंटे का समय मिलेगा.
करवा चौथ 2024 व्रत की अवधि (karwa chauth vrat time 2024)
करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से शुरू होकर चंद्रोदय होने पर चांद को अर्घ्य देने के बाद पारण से खत्म होता है. इस साल व्रती को करवा चौथ के दिन लगभग 13 घंटे 29 मिनट तक निर्जला व्रत रहना पड़ेगा. यह व्रत 20 अक्टूबर सुबह 6 बजकर 25 मिनट से शाम 7 बजकर 54 मिनट तक होगा.
करवा चौथ 2024 चंद्र अर्घ्य का समय (Karwa chauth chand time 2024)
20 अक्टूबर को चंद्रोदय शाम 7 बजकर 54 मिनट पर होगा. चांद के निकलने पर अर्घ्य देने का विधान है और उसके बाद व्रती पारण करके व्रत को पूरा करती हैं.
+ There are no comments
Add yours